Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने तत्कालीन थाना प्रभारी मेहनाज पुर वर्तमान थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह को किया सम्मानित

 


दीदारगंज-आजमगढ़|पृथ्वी राज सिंह की रिपोर्ट तत्कालीन थानाध्यक्ष मेहनाज पुर वर्तमान थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह को  मंगलवार को पुलिस लाईन आजमगढ़ में एक कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने थाना मूल्यांकन प्रणाली की समीक्षा की ।यह प्रणाली कुल 30बिंदुओं का समावेश कर उनपर अंक प्रदान की गई है ।इसमें प्रार्थना पत्र आईजीआरएस,एफआईआर पंजीकरण,घटना अनावरण,अपराधियों  की गिरफ्तारी,वारंटी गिरफ्तारी,त्रिनेत्र एप्प में अपराधी का डाटा फीड करना,गुंडा एक्ट में कार्यवाही इत्यादि के धनात्मक अंक एवं आम जन से दुर्व्यवहार,भ्रष्टाचार की शिकायत,अपराधी के फरार रहने,समन तामील न करने इत्यादि के ॠणात्मक अंक दिए गए हैं ।

30बिंदुओं पर कुल मिलाकर जिस थाने को सर्वाधिक अंक माह में प्राप्त होंगे वह माह का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया जाएग।

सितम्बर 2023 के विजेता में द्वितीय स्थान तत्कालीन थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह (वर्तमान थाना प्रभारी दीदारगंज)व समस्त पुलिस कर्मी थाना मेहनाजपुर को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के द्वारा ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ