चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 05 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार; अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ़्तार पूर्व की घटना

 


आजमगढ़ थाना सरायमीर {सरफराज अहमद की रिपोर्ट}: चोरी के 5 मोटरसाइकिल के साथ 05 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार; अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ़्तार, दिनांक- 12.09.2023 को वादी मुकदमा विपिन पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी पल्हनाडीह थाना सिधारी आजमगढ़ ने थाना सिधारी पर तहरीर दिया कि पल्हनी ब्लाक के पास से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी मुकदमा की बाइक चोरी की गयी है, के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 346/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सिधारी जनपद आजमगढ बनाम अज्ञात  पंजीकृत है

दिनांक- 12.09.2023 को वादिनी मुकदमा कनक लता पत्नी राजू निवासी शकतपुर थाना अहरौला आजमगढ ने तहरीर दिया कि अज्ञात चोर द्वारा जनसेवा केन्द्र से वादिनी मुकदमा की बाइक चोरी की गयी थी, के सम्बन्ध मु0अ0सं0- 184/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर बनाम अज्ञात पंजीकृत है 

दिनांक-09.10.2023 को वादी मुकदमा धर्मराज सिंह पुत्र रामलक्षन सिंह निवासी पिथौरपुर थाना


तरवां आजमगढ़ ने थाना कोतवाली पर तहरीर दिया कि अज्ञात चोर द्वारा आजमगढ़ रोडवेज परिसर से चोरी की गयी थी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-580/23 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात पंजीकृत है 

दिनांक-08.07.2022 को वादी मुकदमा हरिशचन्द्र यादव पुत्र राजीत निवासी खानजहांपुर थाना फूलपुर, आजमगढ़ ने थाना फूलपुर पर तहरीर दिया कि अज्ञात चोर द्वारा वादी मुकदमा की बाइक को राम भरोसे की मकान के पास चोरी की  गयी थी, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-235/22 धारा 379 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात पंजीकृत है 

गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक 23.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराही व उ0नि0  वीरेन्द्र कुमार सिंह ,उ0नि0 अनिल कुमार सिंह , मय हमराही को सूचना मिली की सिकरौर से सरायमीर की तरफ तीन मोटर साइकिल पर सवार 6 (छः) व्यक्ति जो चोरी की मोटर साइकिल लिये है जिससे चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिल के लिए आज निकले है ,वह अक्सर बस्ती नहर के रास्ते का प्रयोग करते है तथा तमंचा भी रखते है , अगर जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा बस्ती नहर पुलिया से प्रस्थान कर बस्ती बाजार से पहले स्थित मंदिर के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी कि थोड़ी देर मे सिकरौर की तरफ से तीन मोटर साइकिल पर सवार छः व्यक्ति  बडी तेजी से आते दिखाई दिये कि नजदीक आने पर पुलिस वालों को देखकर मोटर साइकिल मोड़कर  पीछे भागना चाहे कि हडबडाहट मे आपस मे तीनो मोटर साइकिल टकराकर असंतुलित होकर गिर गये व मोटरसाइकिल बन्द हो गयी कि पुलिस द्वारा तीनो मोटर साइकिल सहित पांच व्यक्तियो को पकड़ लिया गया छठवा व्यक्ति मौका देख भागने लगा गया । भागे हुए व्यक्ति को उ0नि0 अनिल कुमार सिंह व का0 गुप्ता संदीप लल्लन द्वारा तस्दीक किया गया तो राजन पुत्र राजू निवासी कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ का होना बताया गया 

पकड़े गये व्यक्तियों में प्रथम मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्तियो ने अपना नाम 1. संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 19 वर्ष 2. जयहिन्द चौहान पुत्र स्व0 सूर्यभान चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद –आजमगढ उम्र 22 वर्ष बताया जिनके पास से वाहन संख्या UP62Y5942 रंग काला लाल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो बरामद किया गया व वाहन संख्या- UP62Z7127 संदीप कुमार उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट से रेडमी कलर क्रीम कलर का मोबाइल प्राप्त हुआ तथा जय हिन्द चौहान उपरोक्त की जामातलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट के दाहिने फेटे में खुसा हुआ एक  तमंचा 315 बोर बरामद हुआ तथा पहने पैंट के बाये जेब से 01  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ , तथा पैंट के दाहिने जेब से दो  मोबाइल क्रमशः वन प्लस टच स्क्रीन रंग आसमानी व समसंग कीपैड काला रंग  बरामद हुआ । जिसके बारे मे पूछा गया बताया कि साहब हम लोग मिलकर चोरी करते है  अपने बचाव के लिए रखे है 

द्वितीय मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम 3. राजू चौहान पुत्र नीरपत चौहान निवासी- कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र 21 वर्ष 4. जोगेन्दर चौहान पुत्र स्व0 संजय चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र -19 वर्ष बताया  जिनके पास से वाहन संख्या UP50BE5218 रंग काला नीला हीरो स्पेलेण्डर प्लस बरामद हुआ राजू चौहान उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो दाहिने जेब से विवो स्क्रीन टच मोबाइल कलर आसमानी बरामद हुआ तथा जोगेन्द्र चौहान उपरोक्त की जामा तलाशी ली गयी तो बाये जेब से समसंग मोबाइल स्क्रीनटच कलर आसमानी बरामद हुआ 

तीसरे मोटर साइकिल पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 5. चन्दन चौहान पुत्र राम अचल निवासी सोहौली जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ उम्र 23 वर्ष बताया  जिसके पास से वाहन संख्या UP50BX1646 सुपर स्पेलण्डर काला सफेद बरामद हुई  चन्दन चौहान उपरोक्त के पास से एक तमंचा व 01  जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 MOTOROLA मोबाइल बरामद हुआ। आज दिनांक 23.10.2023 को चालान माननीय न्यायालय किया गया 

गिरफ्तारी का विवरण- प्राप्त सूचनानुसार के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त  1. संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 19 वर्ष 2. जयहिन्द चौहान पुत्र स्व0 सूर्यभान चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष 3  राजू चौहान पुत्र नीरपत चौहान निवासी- कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र 21 वर्ष 4. जोगेन्दर चौहान पुत्र स्व0 संजय चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र -19 वर्ष बताया 5. 5. चन्दन चौहान पुत्र राम अचल निवासी सोहौली जगदीशपुर थाना बरदह ,आजमगढ उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार का चालान मा0न्यायालय किया गया 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ उम्र 19 वर्ष।

 2. जयहिन्द चौहान पुत्र स्व0 सूर्यभान चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद आजमगढ उम्र 22 वर्ष

3. . राजू चौहान पुत्र नीरपत चौहान निवासी- कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र 21 वर्ष 

4. जोगेन्दर चौहान पुत्र स्व0 संजय चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर ,जनपद- आजमगढ उम्र -19 वर्ष 

5. चन्दन चौहान पुत्र राम अचल निवासी सोहौली जगदीशपुर थाना बरदह ,आजमगढ उम्र 23 वर्ष । 

बरामदगी का विवरणः-

(1) UP62Y5942 रंग काला लाल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर 

(2) UP50BE5218 रंग काला नीला, हीरो स्पेलेण्डर प्लस

(3) UP50BX1646 सुपर स्पेलण्डर काला 

(4) बिना नम्बर की मोटर साइकल हीरो स्पेलेन्डर प्लस रंग काला 

(5) वाहन संख्या UP50K2757 हीरो होण्डा रंग काला 

(6) दो तमंचा .315 बोर व एक- एक  जिन्दा कार0 .315 बरामद।

(07) 06 मोबाइल 

पंजीकृत अभियोग-

1. मु0अ0सं0-302/2023 धारा 411,413,414,420,473,34 भादवि थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ 

2.मु0अ0सं0-303/2023- धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।

3. मु0अ0सं0-304/2023 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़।

आपराधिक इतिहास- मुकदमा उपरोक्त

फरार अभियुक्त- राजन पुत्र राजू निवासी कस्बा माहुल थाना अहरौला जनपद आमजमगढ़-

       1.मु0अ0सं0- 80/2021 धारा 308, 323, 324, 325, 504, 506 भादवि थाना अहरौला जनपद आजमगढ़। 

       2.मु0अ0सं0- 418/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ । 

      3.मु0अ0सं0- 0073/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना पवई जनपद आजमगढ़।

      4.मु0अ0सं0- 0088/2022 धारा 41, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

प्रथम टीम- 1.प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

द्वितीय टीम- 1.उ0नि0  वीरेन्द्र कुमार सिंह 2.उ0नि0  अनिल कुमार सिंह मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ