उनुरखा में लगभग 40 वर्षों से चल रही रामलीला का मंचन बुधवार से


सुल्तानपुर: सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी होगा रामलीला का मंचन बताते चलें उनुरखा ग्राम सभा में ग्रामीण कलाकारों और ग्रामीण बच्चों के साथ हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। आयोजक प्रहलाद तिवारी ने बताया कि उनुरखा ग्राम सभा और महमदपुर ग्राम सभा के ग्रामीण युवा कलाकार व बच्चे विगत 40 वर्षों से

रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं बच्चों का मंचन व प्रतिभा जनपद में अपनी अलग पहचान बनाई है उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन एक नवंबर से दस नवंबर तक चलेगा। अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने बताया कि उनुरखा रामलीला का मंचन का आनन्द लेने के लिए दो से तीन जनपद के दर्शक आते हैं उन्होंने कहा कि दूर दूर के दर्शक आते हैं जिसके लिए बैठने की उचित व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था रामलीला कमेटी द्वारा रहती है इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री

जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारे ग्राम सभा उनुरखा  का रामलीला मंचन अपने आप में क्षेत्र में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है उन्होंने बताया कि ग्राम सभा उनुरखा जनपद मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर होने से उनुरखा ग्राम सभा जनपद जौनपुर से सटा हुआ है इस वजह से जौनपुर जनपद के भी दर्शक आते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मंचन करने की प्रतिभा और भाई चारे का प्रेम बढ़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ