दीदारगंज - आजमगढ़|पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|दीदारगंज क्षेत्र के डीहपुर गांव की ऐतिहासिक रामलीला 20 अक्टूबर को शुरू होगा। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में 5 दिनों तक रामलीला का मंचन होगा। रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने बताया कि डीहपुर गांव की रामलीला आजादी के पहले सन् 1942 से बिना किसी रुकावट के लोगों के सहयोग से होती चली आ रही है। जहां पर गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रामलीला में नारद मोह, कैकेई दशरथ संवाद, राम वनगमन, धनुष यज्ञ, सीता हरण, मेघनाद बध आदि
लीलाओं का मंचन किया जाता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति को अपने जीवन में करना चाहिए प्रभु श्री राम भगवान होने के साथ-साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हम सभी को अगली पीढ़ी के परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की आज के समय में अत्यंत आवश्यकता है। रामलीला को सकुशल संपन्न कराने में भूपेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, योगेश सिंह, उमेश सिंह, भगौती दूबे, सर्वेश मौर्य, राजबीर सिंह, अखण्ड प्रताप, छविराम यादव, रामविलास यादव, आदि की मुख्य सहभागिता होती है।।
0 टिप्पणियाँ