Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

विधायक ने बाँटा टैबलेट लर्निग रिसोर्स योजना के तहत प्राथमिक व कम्पोजिट विद्द्यालयों को कुल 196 टैबलेट बांटे गये

 कादीपुर सुल्तानपुर|सूर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट|। विधायक ने बाँटा  टैबलेट लर्निग  रिसोर्स योजना के तहत प्राथमिक व कम्पोजिट विद्द्यालयों को कुल 196 टैबलेट  बांटे  गये ।

        खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हाल मे क्षेत्रीय विधायक राजेध गौतम


के मुख्य आथित्य और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश द्विवेदी की मौजूदगी मे 99 प्राथमिक 16क्म्पोजित् विद्द्यालयों को कुल 196 टैबलेट  बितरित  किया गया , टैबलेट  बितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए  विधायक ने कहा

  कि  हमारी सरकार प्राथमिक स्कूलों को नर्सरी स्कूलो की तर्ज पर स्मार्ट बना रही है , हमारे पास उच्च शिक्षित ट्रेंड अध्यापक है जिन्हे अब नई नई आधुनिक उपकरणो से लैस  करते हुए बच्चो मे तकनीकी ज्ञान भरा जायेगा ,जिससे वह बच्चे समय की दौर मे पिछड़ न जाए  , खंड शिक्षाधिकारी शिखा मिश्र ने आभार ज्ञापन किया और टैबलेट  के उपयोगिता के बिषय मे जानकारी दी ।बितरण कार्यक्रम मे भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक , अध्यापक बिजय सिंह , योगेंद्र सिंह , शेर बहादुर शुक्ला , भानु प्रताप शर्मा ,दयाशंकर  मौर्य , किरन  यादव , रण  विजय सिंह सहित  तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ