लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के अवसर पर प्र0 मुख्य विकास अधिकारी/डीडीओ द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलायी गयी शपथ

जनपद में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती का हुआ आयोजन।



   सुलतानपुर|सूर्यप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट। मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पूरे उत्साह उमंग के साथ विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्र0 मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में समस्त विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहकर पटेल जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने के पश्चात राष्ट्र की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा की दृष्टि से


शपथ दिलायी गयी। इसी प्रकार सभी विभागों, तहसीलों, विकास खण्डों व विद्यालयों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनायी गयी। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में किया गया।

          प्र0 मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करुणाकर पाण्डेय व जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को याद करते हुए विस्तृत प्रकाश डाला। जिला विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान स्वतंत्रता संघर्ष में तो रहा ही.... आजादी के बाद राष्ट्रीय एकता के दृष्टिगत उनके द्वारा रियासतों के विलय में दिये गये योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि पटेल जी के जीवन और कृतित्व से आज की युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) ने भारत के एकीकरण में सरदार पटेल


के योगदान को याद करते हुए हैदराबाद रियासत के विलय की चर्चा की। जिला सूचना अधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन कहा गया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजादी से लेकर भारत के एकीकरण में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने भौगोलिक एकीकरण के साथ-साथ भावनात्मक एकीकरण पर बल दिया। उनके जीवन एवं कृतित्व से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिये।  

           इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी एस.एस. यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, एईएमआई मंगल यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास) सुषमा वर्मा सहित समस्त विकास भवन परिवार उपस्थित रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ