पवई आजमगढ़(डॉ वशिष्ठ मौर्य की रिपोर्ट):अब गर्मी हुई समाप्त और हुई झमाझम बारिश किसानों को मिली बड़ी राहत मिली है। किसान अत्यधिक गर्मी होने के कारण किसान अपने धान के फसल की नर्सरी को लेकर बहुत चिंतित हो रहे थे, फसल पीले हो चुके थे,एक ही बारिश में रंग बदल गया। आज सुबह चार बजे से झमाझम बारिश हो रही है ।


जिससे किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देने लगी पानी बरसने के कारण उनके धान की फसल अच्छी तरह से हरी-भरी दिखाई देने   देने लगी, चारों तरफ टर टर टर की आवाज़ और सावन से पहले मौसम का अनोखा दृश्य सुहावना झोंका से कम नहीं।