Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

नायब तहसीलदार के बिगड़े बोल, कहा मन्दिर जाने वाले बेवकूफ, राम मन्दिर दुकानदारी

 


गाजीपुर।(सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट) सेवराई तहसील क्षेत्र के शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर आज दर्शन पूजन करने के लिए डा० अखिलेश कुमार मिश्रा आई.ए.एस. विशेष सचिव उच्चशिक्षा उ०प्र० शासन एवं नामित नोडल अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता समेत सेवराई एसडीएम और खुद नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर समेत तमाम लोग भी पहुंचे हुए थे । वहां से दर्शन पूजन कराकर लौटने के बाद सेवराई तहसील के सार्वजनिक स्थान पर नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर अपना हिम्मत दिखाते हुए देवी-देवताओं व मंदिरों में पूजा करने वाले लोगों का विरोध करते हुए कहा कि मंदिर में पूजा में आस्था रखने वाले लोग को बेवकूफ बता रहे थे ।जब मीडिया की नजर हिम्मत बहादुर के बदजुबानी पर पड़ी तो मीडियाकर्मियों ने उसे अपने कैमरे में कैद करते हुए कुछ सवाल किए । जिसका उन्होंने बेअदबी से जवाब देते हुए कहा कि मंदिर में आस्था रखने वाले लोग बेवकूफ हैं। अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर डंके की चोट पर कहता हूं कि दुकानदारी इस बात को जहां भेजना है भेज दीजिए मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं इतना कमजोर नहीं हूं । मौके पर उपस्थित लेखपालों ने जब देखा कि नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर काफी देवी देवताओं के ऊपर अनाप-शनाप कर रहे हैं तो उन्हें पकड़कर अंदर कमरे में लेकर चले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ