अतरौलिया आज़मगढ़(रज्जाक अंसारी की रिपोर्ट)।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष का देऊरपुर में हुआ स्वागत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व प्रयागराज के ग्रापए के संगठन महामंत्री दिगंबर त्रिपाठी रविवार को गोविंद साहब से दर्शन पूजन कर बलिया जाते समय बूढ़नपुर के देऊरपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बूढ़नपुर तहसील इकाई के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 75 जिले में सशक्त रूप से पत्रकारों के लिए अपनी भूमिका निभा रहा है और अन्य प्रांतों में भी संगठन
मजबूती के साथ काम कर रहा है उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वह अपनी लेखनी का प्रयोग समाज हित जनहित और देश हित में करें निष्पक्ष खबरें पत्रकार के लिए अति आवश्यक है क्योंकि पत्रकार समाज का दर्पण है वह सच्चाई को दिखाने का काम करता है और अपने लेखनी को सच्चाई के लिए चलाएं इस मौके पर बुढ़नपुर तहसील इकाई पत्रकारों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गई स्वागत करने वालों में ग्रापए के मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ब्रज भूषण उपाध्याय, बूढ़नपुर तहसील अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, मंडल उपाध्यक्ष रज्जाक अंसारी, दिनेश त्रिपाठी, राजबली निषाद, हरिकेश प्रसाद विश्वकर्मा, प्रवीण सिंह, संतोष चौबे, राजन यादव सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ