Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

ट्रेक्टर ट्राली पर सुसज्जित देवी प्रतिमाओं का नम् आंखों से सरजू नदी में विसर्जित

 अतरौलिया आजमगढ़ (रज्जाक अंसारी की रिपोर्ट) ।नगर पंचायत अतरौलिया में तीन दिवसीय आदिशक्ति माता दुर्गा पूजा महोत्सव मनाने के बाद बुधवार को देर शाम को पूजा पंडालों से माता की मूर्तियों को विसर्जन के लिए ट्रेक्टर ट्राली पर झांकी के रुप में सजाकर निकाला गया। भक्त पूरे हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते मूर्तियों को विसर्जन के लिए अबीर गुलाल उड़ाते हुए निकले। पूरे नगर में जाम की स्थिति हो गई थी।बीच बीच में माता के गगनभेदी जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही जो पूजा पंडालों, विसर्जन स्थलों पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। वहीं इसके पूर्व मंगलवार को मां दुर्गा के पूजा पंडालों में देवी जागरण आदि का आयोजन भी किया गया। जहां क्षेत्र के लोगों ने काफी संख्या में उपस्थित होकर आनंद उठाया और भक्ति रस में सराबोर हो गए। दुर्गा पूजा मेले में व्यापार संगठन अतरौलिया द्वारा दर्शनार्थियों की सहायता के लिए लगाए गए तीन दिवसीय निशुल्क सहायतार्थ शिविर का लोगों ने खूब प्रशंसा की। तथा व्यापार संगठन के अध्यक्ष नवनीत जायसवाल, संरक्षक हाजी सगीर अंसारी सहित संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों की भूरि भूरि  सराहना की। और धन्यवाद दिया।नगर पंचायत अतरौलिया में लगभग तीन दर्जन देवी प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से देर शाम किया गया। इसके  पूर्व  दोपहर से ही समस्त  देवी प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर हाथी, घोड़ा के साथ नगाड़े तथा बैंड बाजे के साथ नगर का भ्रमण एवं शोभायात्रा निकाली गई। युवक डीजे की धुनों पर अतरौलिया से अगया स्थित सरजू नदी तक जमकर थिरकते रहे,और अबीर गुलाल उड़ाते रहे। समस्त डीजे भक्ति गीतों से सराबोर रहे।



जिसमें पुष्प वर्षा व अबीर गुलाल जमकर उडा़या गया। नगर के नर नारी सड़क के


दोनों तरफ मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का एक झलक पाने के लिए आतुर दिखे।तथा थाली सजाकर आरती उतारें और हलुआ रुपी प्रसाद ग्रहण किया ।ट्रेक्टर ट्राली पर सुसज्जित देवी प्रतिमाओं का नगर वासियों ने जमकर स्वागत करते हुए जयकारे लगाए । और पुनः अगले वर्ष आने की कामना की। उसके बाद डीजे की धुन पर युवक नाचते गाते नगर के बरन चौक, दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी चौक, मुसाफिर चौक, जायसवाल त्रिमुहानी, शंकर त्रिमुहानी, थाना रोड, स्टेशन रोड होते हुए अगया स्थित सरजू नदी पर पहुंचकर समस्त देवी देवताओं का विधि विधान से हवन पूजन किया गया।और नम् आंखों से सरजू नदी में विसर्जित किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी अपने हमराही सिपाहियों व कई थानों के पुलिस कर्मियों के साथ विसर्जन यात्रा में शामिल रहे तथा मुस्तैद रहे। वहीं प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर , एक प्लाटून पीएसी वह महिला पुलिसकर्मी के साथ तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ