पुष्पनगर का प्रथम दिन का ऐतिहासिक मेला धूम धाम पूर्वक सम्पन्न

दीदारगंज -आजमगढ़(पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट) : दीदारगंज क्षेत्र के पूक(पुष्पनगर)का ऐतिहासिक एवम विराट मेला सोमवार को बहुत ही धूम धाम  से सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मेले मे आस पास के सैकड़ों गावों के हजारों लोगों ने मेले का आनंद लिया । मेले मे आये हुए बच्चे व महिलाओ ने ड्रैगन ट्रेन व झूला, स्पंज झूला, चरखी का जमकर आनंद लिया वहीं पर महिलाओ ने चाट फुल्की जलेबी व


मिठाई की दुकानो पर खूब खरीददारी की तथा बच्चे गुब्बारे खिलौने की खरीद


की। मेले मे बुजुर्गों द्वारा रामचरितमानस का पाठ संगीत के साथ कर रहे थे तथा राम रावण का  भीषण युद्ध हुआ जिसे देखने के लिए काफी संख्या मे लोग जुटे रहे जैसे ही रावण का वध हुआ जय श्री राम के जयकारो से पूरा मेला गूंज उठा इसके बाद रावण के पुतले का दहन कर असत्य पर सत्य की विजय का नारा लगाया गया मेले मे सुरक्षा ब्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दीदारगंज थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने पीएसी के जवानों समेत कई अन्य थानों की पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस भी लगाई गई थी। मेला समिति के अध्यक्ष सुमन सिंह भी अपने सहयोगियों के साथ मेले की सुरक्षा ब्यवस्था मे लगे रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ