जौनपुर (धर्मेन्द्र कुमार सैनी की रिपोर्ट):शुक्रवार की शाम घर से शौच करने निकली लड़की का सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी।मड़ियाहूं कोतवाली के परऊपुर की घटना।थाना मड़ियाहूं अंतर्गत ग्राम परऊपुर पुल के बगल रेलवे लाइन पर शव होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर मृतका के शव
को कब्जें मे लेकर पंचायतनामा/पोस्टमार्टम व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त घटना के संबंध मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की बाइट।

0 टिप्पणियाँ