आवास और अन्य योजनाओं पर आरोप मिथ्या, जांच कराकर दोषियों पर करें कार्यवाही : वीरेन्द्र विश्वकर्मा

 बिलरियागंज/ आजमगढ़ (कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट) : स्थानीय थाना बिलरियागंज के कस्बा बिलरियागंज में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को मिला आवास जिसमें कुल एक हजार उन्यासी है जिसमें तीन सौ आवास पुर्ण हो चुके हैं ढाई सौ आवास की किस्त आ चुकी है डेढ़ सौ आवास कि दुतीय किस्त आ चुकी उसके बावजुद लोग विरोध कर रहे हैं तो मैं प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि कस्बे में प्रधानमंत्री आवास योजना में लोगों के नाम आये हुए हैं और लोग उसका उपयोग करने में लगे हुए जिसमें आवास पात्र में मनोज कुमार, अशोक कुमार, प्रेम चंद,सत्यदेव, रमेश चंद्र, दुर्गा प्रसाद, प्रहलाद, रुक्मणि पत्नी अरुण कुमार, भगवती ,अशीष,हरिहर, नन्दलाल, महेश, शोभा , विनोद, मनोज, नन्दलाल,रामु गौड,श्यामु गौड़, फुलचंद गौड़ उसमें चौरसिया राजेन्द्र गंगा प्रसाद रामचंद्र,मेवा लाल, अरविंद, शिवचंद,खरभान,संन्त विजय पांडेय, श्याम देव पटवा, सोनू,लालू,अजय वर्मा, छोटेलाल बारी, महेश,गौरी शंकर, बब्लू, लवकुश,दिनदयाल,लोकनाथ,संन्तु मौर्य , मास्टर मौर्य ,  सतीश सिंह, अखिलेश मोदनवाल, जगदीश प्रसाद पत्नी सावित्री , जमुना प्रसाद, प्रहलाद मोदनवाल , लक्ष्मी मोदनवाल, मुन्ना मोदनवाल, रविन्द्र यादव, उसमें यादव, बृजेश यादव, अर्जुन गुप्ता,सिताराम गुप्ता,चन्दु गुप्ता, बहादुर यादव, अवधेश गुप्ता,रामदरश ,राम समुझ, प्रजापति,रामशरन,अजय, रामचंद्र प्रजापति सुभाष मौर्य , दिनेश गुप्ता,सिबु लाल, राजकुमार जायसवाल, आदि सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया वहीं वहीं बिलरियागंज मे वर्तमान सभासद ने भी आवास प्राप्त किया है जिसमें मुख्य रूप से सभासद घन्शायम मोदनवाल, जैयप्रकास यादव, आसिफ, प्रमोद कुमार, सभासद, आदि लिए साथ में पुर्व सभासद अब्दुल हई सभासद ने आवास का उपयोग किया वहीं बिलरियागंज के हरिजन बस्ती वार्ड में मगरु, लोचन, अरविंद,रामनाथ,सहाजन, बृजमोहन, हरिकेश, कैलाश, महेंद्र, राजेंद्र नारायन, मनोज,सतिराम,नरेश,बेचन, प्रहलाद, प्रकाश,राजु, विनोद, धनवान, अब्दुल गनी ,हजीमुल्लाह, आजाद,मजीद,बेलाल, मोहसिन, अब्बास,सगीर,सब्बीर ,हुसनारा, मुमताज ,बेचन, बदरुद्दीन


 गिता देवी, रामजी, श्याम जी,लालजी, दिनेश,बदन,लालदेई, को आवास मिल चुका है  सुरेश के पत्नी का फार्म भरा गया है और सुची बद्ध हो चुका वहीं परमात्मा के नाम से फार्म भरा गया है और पत्तर के नाम से महातम यादव , रामचंद्र यादव, कमलेश यादव, धर्मात्मा यादव , रामचंद्र आदि के नाम से आवास  मिल चुका है उक्त आशय की जानकारी विरेन्द्र विश्वकर्मा चेयरमैन बिलरियागंज ने दी चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि गरीबों की सुची में बिलरियागंज के सभासद भी है जिसमें जैयप्रकास यादव, सुशील गुप्ता, घन्शायम मोदनवाल , आसिफ, प्रमोद कुमार सभासद के नाम के भी आवास पास है जिसमें यह लोग भी गरीब है और पैसा पास है और कुल आवास स्वीकृति एक हजार से अधिक आवास तीन वर्ष में पास हुआ है और कुछ लोगों ने आवास बनवाया कुछ लोगों ने पुराने मकान पर आगे पीएम मोदी लिखवाकर पैसा ले लिया जिसमें उसकी जांच जरुरी है और अगर आवास नहीं बना है तो आवास बनवा ले या पैसा रिटर्न करने के लिए तैयार रहें अगर पैसा की भरपाई नहीं हो गी तो उनके उपर एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजने की व्यवस्था की जाएगी जबकि सुत्र बताते हैं कुछ ऐसे लोग हैं जो आवास का पैसा लिए है लेकिन आवास मौके पर मौजूद नहीं है, बिलरियागंज में राशन कार्ड में लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि आपके द्वारा पात्र लोगों का नाम काट कर अपात्र लोगों के नाम से राशन स्विकृत किया जा रहा है जिसमें चेयरमैन विरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि जो गरीब और निर्बल है उसी को राशन मुहैया कराने के लिए हम तत्पर है अतः ग़लत लोगों और अमीर लोगों के नाम काट कर दिया जा रहा है, स्थानीय नगर पंचायत बिलरियागंज में बड़े बाबू रफिउल्लाह आजमी के उपर परिवार रजिस्टर में नाम न चढ़ाने व दुसरे का नाम चढ़ाने पर एक व्यक्ति ने लोगों के जरिए तरह तरह का आरोप लगाया जा रहा है जो निराधार गलत उसकी जांच कराई जाए और गलत है और जो झुठा आरोप लगा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ