अपर जिला पंचायत अधिकारी ने प्रधानों के सुनी समस्या निराकरण कर दिया आश्वासन

दीदारगंज / आजमगढ़(डॉ पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट) : मार्टीनगंज  विकासखंड मुख्यालय पर मंगलवार को अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कर्मचारियों की बैठक के बाद प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों के बारे में  जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान की समस्याओं को सुनकर के उनके निराकरण का आश्वासन दिया।

 विकासखंड पर मंगलवार को अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे द्वारा कर्मचारियों की बैठक के उपरांत  ग्राम प्रधानों के साथ बैठक  में प्रधान संघ के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष यादव एवं उपाध्यक्ष बृजेश पाठक के नेतृत्व में प्रधानों ने अपनी समस्याओं से एडीपीआरओ को अवगत कराया ग्राम प्रधानों का कहना था कि ग्राम पंचायतों में पूर्व में सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन बने हुए हैं जो अधिकतर पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं । सामुदायिक शौचालय अधूरे बने रहने के बाद


भी शौचालय सखी के रूप में नियुक्त  करके पेमेंट कर दिया गया है साथ में ग्राम प्रधानो ने बताया कि प्रशासक काल में जो 25 दिसंबर से मई तक चला है इस समय प्रशासक व ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा गांव के अधिकतर धनराशि बिना काम के ही निकाल ली गई है इसकी जांच होना अति आवश्यक है साथ में गांव में नाली खरंजा की समस्याओं से भी अवगत कराया और मांग की कि हमको अत्यावश्यक कामों को कराने का आदेश मिलना चाहिए साथ में पंचायत भवन व सामुदायिक शौचालय जो पूरे बने हुए हैं उसकी जांच करा कर के जो भी धन  गलत ढंग से निकला हुआ है साथ में जो भी समस्याएं आ रही हैं उसका तत्काल निराकरण किया जाए ।

अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत रमेश दर्वे ने कहा कि उनकी समस्या जो भी है उसकी जांच करा कर के समाधान किया जाएगा उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्राम प्रधान की जो भी समस्या है उनके व्यक्तिगत नंबर पर बात करके उससे अवगत कराएं हम उसका निराकरण तत्काल करने का प्रयास करेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ