शराब के नशे में धुत बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन को किया घायल


महराजगंज आजमगढ(बजरंगी विश्वकर्मा)- जनपद के महराजगंज बिलरियागंज मार्ग पर स्थित रुपयनपुर गांव के पास गुरुवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक की गलती से पांच लोग घायल हो गए । घायलों को स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया । जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव निवासी अर्जुन राजभर उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र मिट्ठू राजभर पत्नी बेवी उम्र लगभग 24 वर्ष व 2 वर्ष की लड़की को मोटरसाइकिल से महराजगंज दवा दिलाने के लिए आ रहा था तभी पीछे से मोहित पुत्र झूरी निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना


राजेसुलतानपुर, जिला अंबेडकर नगर जो कि परशुरामपुर बाजार से तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए अपने घर जा रहा था, उसने अर्जुन की बाइक में धक्का मार दिया जिससे वह तीनों गिर कर घायल हो  गए । धक्का मारने वाला मोटरसाइकिल चालक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लकड़ी बीन रहे रामजीत उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र विसई व सुक्खी 55 वर्ष पत्नी रामजीत निवासी ग्राम जलालपुर थाना महराजगंज को भी अपनी चपेट में लेते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया । दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय

चिकित्सालय भेज दिया तथा दोषी मोटरसाइकिल चालक को पुलिस के हवाले कर दिया । स्थानीय लोगो ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक मोहित पुत्र झूरी निवासी मिश्रौलिया थाना राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर शराब के नशे  में धुत था उसने शराब पी रखी थीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ