जगह जगह झूल रहे हैं जर्जर तार, आये दिन फॉल्ट होने से बिजली रहती है गुल


रामनाथ राजू की रिपोर्ट : अतरौलिया जगह-जगह जर्जर तार झूल रहे हैं जिसमें आये दिन फाल्ट होने से बिजली गुल रहती है।  इन जर्जर विद्युत तारों में फाल्ट होने पर दिन हो या रात विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है।जर्जर तार न बदलने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जर्जर तार टूटने से इनमें करंट तथा बिजली के खंभा में करंट प्रवाहित होता रहता है, जो किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है । कुंभकरण की निद्रा में सो रहा विद्युत विभाग शायद किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही जागेगा। वहीं दूसरी तरफ बिजली कर्मचारियों के द्वारा सुविधा शुल्क लेकर एक कनेक्शन पर तीन तीन तरफ से कनेक्शन देने के कारण तारों का मकड़जाल पूरे कस्बे में फैला हुआ है। कुछ स्थान ही ऐसे हैं जहां बस


केबिल लगवायी गयी है बाकी सभी स्थानों पर पुराने तारों से विद्युत आपूर्ति हो रही है। अतरौलिया नगर पंचायत में बिजली के आने जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है। अक्सर बिजली कटौती होने से नगर पंचायत वासी उमस भरी गर्मी को बर्दाश्त करने पर मजबूर हैं। वही व्यापारी वर्ग कमर्शियल बिजली का बिल देने के बाद भी दुकानदारी के वक्त बिजली ना मिलने के कारण काफी आक्रोशित है। जर्जर तारों की समस्या काफी पुरानी है। इन तारों में रोजाना फाल्ट होता रहता है जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है।

तारों में फाल्ट हो जाने पर दिन में भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है जिससे लोगों को अतिरिक्त कटौती का सामना करना पड़ता है।

जिससे ऐसी जगहों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। तारों को बदलवाया जाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ