Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

पूर्व प्रधान संजय पांडेय का आकस्मिक निधन, रामापुर में उनके आवास पर लगा शोक संवेदनाओं का तांता।


माहुल (आजमगढ़)। शशिकांत पाण्डेय की रिपोर्ट।पवई विकास खंड के रामापुर गांव निवासी प्रमुख समाजसेवी पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय का 46वर्ष की उम्र रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया।जिससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

 संजय पाण्डेय क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगो में जाने जाते थे।उनके पिता ईश नारायण पांडेय अशरफिया इंटर कालेज माहुल में हिंदी के अध्यापक रहे।उनके छोटे भाई राजेश पांडेय श्री रामदवर पांडेय पीजी कालेज लारादपुर ओरिल में लिपिक है।शनिवार को गांव में ही  एक व्यक्ति के पुत्री के  शादी समारोह में वे परिवार सहित सम्मिलित थे।द्वारपूजा के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उनके दिमाग की नश फट गई।बेहोशी की अवस्था में स्वजन उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ ले गए।जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 पूर्व प्रधान संजय पाण्डेय



की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्रवासियों को हुई शोक की लहर व्याप्त हो गई ।उनकी पत्नी उषा दहाड़े मार कर रोने लगी और उनके तीनो पुत्र बेसुध हो गए।और उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।

 शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में लालचंद यादव एडवोकेट,जितेंद्र शुक्ला,अखिलेश प्रताप यादव, डा अशेष कुमार पांडेय,बृजेश मिश्र,उमाशंकर पांडेय,प्रधान गुलशन राम सहित क्षेत्र के हजारों लोग रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ