बरसठी,जौनपुर(धर्मेन्द  कुमार सैनी की रिपोर्ट) : जौनपुर के लाल बरसठी ब्लाक  मानिकपुर गांव सभा के निवासी श्री प्रकाश पांडे को राष्ट्रपति द्वारा 15 अगस्त को राष्ट्रीय तटरक्षक मेटल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से राष्ट्रपति महोदय द्वारा नई दिल्ली में देश की समस्त राष्ट्रीय तटरक्षक दलके इन्वेस्टीचर सेरेमनी तट रक्षक कार्यालय नई दिल्ली में समारोह में


नौ सेना के विशेष अतिथियों की मौजूदगी में यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा तट रक्षक दल के प्रधान







सहायक अभियंता श्री प्रकाश पाण्डें को  सम्मानित किया जाएगा श्री प्रकाश पांडे के प्रथम अपने पैतृक गांव यूपी के गांव मानिकपुर ब्लाक बरसठी जिला जौनपुर  आने पर क्षेत्र के सम्मानित लोग ग्रामीण उनके आवास पर दौड़े और मालाओं से उनका स्वागत किया पल भर में सैकड़ों मालाएं सेना अधिकारी के गली में मोतियों के हार के रूप में पड़ गए  और नौसेना के अधिकारी पर देश को गर्व हुआ । श्रीप्रकाश पान्डें देश के ऐसे नेवी सेना के तट रक्षक दल के अधिकारी हैं जिनको यह पुरस्कार 15 अगस्त2022 को राष्ट्रपति महोदय द्वारा घोषणा की गई थी  श्री प्रकाश पाण्डें की कार्यप्रणाली से नौसेना की उच्च अधिकारी और राष्ट्रपति बहुत खुश हुए हैं आपने पूरी लाइफ 33 वर्षों की ड्यूटी में एक से बढ़कर एक कार्य सेना के योगदान में दिया है वर्तमान में आपकी ड्यूटी तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय उत्तर पश्चिम गांधीनगर गुजरात में चीफ सहायक इंजीनियर के पद पर है तटरक्षक दल का यह इकलौता पुरस्कार पाने वाले इस वर्ष अकेले अधिकारी हैं आपकी सेना में सेवा को सराहनीय ढंग से सेना याद करती रहेगी समुद्र में दुश्मन की गतिविधियों की हलचल को इन्होंने बारीकी से नापा है और थल सेना के चीफ इंजीनियर की पद पर आपने देश को बहुत बड़ा सहयोग शौर्य वीरता पराक्रम आदि क्षेत्र में अपनी कुशल रणनीति का लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन किया है आज जौनपुर के इस लाल श्री प्रकाश पाण्डें ने जौनपुर  सहित पूर्वांचल का वजन बढ़ाया है हमें अपने जौनपुर की लाल पर गर्व है । आप गुजरात तब से अपने पैतृक गांव मानिकपुर आए हुए हैं इस अवसर पर माला पहनाने वाले समाजसेवी जज सिंह अन्ना अशोक कुमार शुक्ला प्रधान मिलिंद शुक्ल प्रधान विवेक दुबे प्रधान आशीष सिंह राहुल  राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधान विजय कुमार श्रीवास्तव ब्लाकअधिकारी सुरेश प्रधान मुन्नीलाल प्रधान विमल कुमार पांडे एडवोकेट अनिल कुमार पांडे कोटेदार नन्हे शुक्ला खोइरी विनय सिंह अध्यापक शिव शंकर सिंह अध्यापक अनिल कुमार सिंह अध्यापक लाल मिश्रा  सिकंदर मिश्रा राम पंडित कमला शंकर मिश्रा फूलचंद तिवारी विजय शंकर पांडे रामअधार विश्वकर्मा पिंटू शुक्ला सभा राज पांडे बाबूलाल पांडे विमल कुमार पांडे राकेश विश्वकर्मा लाल प्रजापति बालेश्वर तिवारी मातादीन राम जीत गौतम भारत गौतमअजीत मिश्रा इंद्रजीत मिश्रा राम चंद्र पांडे सिकंदर मिश्रा रामकुमार प्रजापति विजय कुमार श्रीवास्तव राजेंद्र यादव आदि सैकड़ों गणमान्य ने माल्यार्पण किया और सैकड़ों की संख्या में लोग बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है