दीदारगंज ( आजमगढ़ )|पृथ्वी राज सिंह की रिपोर्ट। फूलपुर तहसील अधिवक्ता संघ ग्रामीण न्यायालय के चालू करने समर्थन में उतर आए । तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लाल चंद यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण न्यायालय को चालू करने के समर्थन में प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीण न्यायालय को चालू करने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया ।
अधिवक्ता संघ की बैठक अध्यक्ष लालचन्द यादव की अध्यक्षता में पुस्तकालय भवन में किया गया । अध्यक्ष लालचन्द यादव ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार ग्रामीण न्यायालय का उदघाटन 1 नवम्बर को हो जाना चाहिए था । लेकिन ग्रामीण न्यायालय की शुरुआत अभी तक नही हो सकी। ग्रामीण न्यायालय को शुरू करने के समर्थन में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भ्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपकर ग्रामीण न्यायालय को शुरू करने की मांग किया । ज्ञापन तहसीलदार चमन सिंह को सौपा गया । मंत्री फूलचंद यादव ने कहा कि जब तक ग्रामीण न्यायालय का शुभारंभ नही हो जाता है ।तब तक हड़ताल जारी रहेगा ।
इस अवसर पर मंत्री फूलचंद यादव ,हृदय शंकर मिश्र ,अनिल पाण्डेय ,मुमताज मंसूरी ,राजेन्द्र तिवारी ,अंगद यादव ,नीरज पाण्डेय ,महेंद्र यादव,विशाल सिंह ,अतुल रॉय ,इंदुशेखर पाठक ,नितिन सिंह, इन्द्रेश कुमार ,अग्रवाल बाबू ,शमीम काजिम, ईश्वर देव मौर्य ,राहुल सिंह ,प्रदीप सिंह आदि रहे ।
0 टिप्पणियाँ