Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

मात्सपालन के लिए पोखरी आवंटन के विरोध में प्रदर्शन करते हुए नोनारी के ग्रामीण


दीदारगंज-आजमगढ|पृथ्वी राज सिंह की रिपोर्ट|मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय पर आयोजित मत्स्य पालन के लिए  आवंटन हेतु चयनित पोखरी पर दाह संस्कार जैसे अन्य धार्मिक प्रयोजन होने के कारण उस तालाब के आवंटन के विरोध में नोनारी के ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन शौपा

 तहसील मुख्यालय पर   शुक्रवार को मत्स पालन आवंटन की बोली लगनी थी जिसमें नोनारी समेत तहसील के अन्य गांव के पोखरों का आवंटन होना था। नोनारी के ग्रामीणों द्वारा आवंटन की जा रही पोखरा गाटा संख्या 12 15/ 696 हैकटेयर रकबा का जो आवंटन हेतु बोली लगनी है उसके विरोध में दर्जनों की संख्या  में ग्रामीण  आकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी  तहसीलदार को ज्ञापनसौंप कर कहा कि जिस पोखरा का आवंटन किया जा रहा है वहां पूरे गांव के हिंदू वर्ग के लोगों का दाह संस्कार किया जाता है तथा अन्य धार्मिक प्रयोजन में उसका उपयोग होता है अगर इस पोखरा का आवंटन किया गया तो गांव का सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने का डर रहेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी प्रदर्शन करने वाले में राम मूरत अधार वशंराज विनय कन्हैयालाल सलमान अबू हमजा सरोज सुनील शिव प्रसाद राजेश उमेश सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ