Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक के मैदान में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

 


बिलरियागंज,आजमगढ़। कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट।बिलरियागंज ब्लॉक के विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध कौतुक के मैदान में बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया। बैठक का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया।मशाल दौड़ के बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई ।विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपना दमखम दिखाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने अपने संबोधन में कहा कि इस आयोजन से पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे जाने का अवसर मिलता है।उन्होंने छात्र उपस्थिति व अध्यापक उपस्थिति पर अध्यापकों को विशेष ध्यान देने को कहा। प्रतियोगिता में योगा व जिम्नास्टिक बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय अशरफपुर प्रथम,सुलेख उच्च प्राथमिक स्तर  स्नेहलता प्रथम,पीटी जूनियर जोलहा जमुआ प्रथम,प्राथमिक विद्यालय पटवध द्वितीय,पीटी प्राथमिक स्तर खालिसपुर प्रथम,प्राथमिक विद्यालय दोर्जी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।सुलेख प्रतियोगिता जूनियर स्तर



में कम्पोजिट विद्यालय तेजपुर कु स्नेहलता ने प्रथम स्थान व उच्च प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर की  करीना कुमारी ने द्वितीय स्थान,सुलेख प्राथमिक स्तर में प्राथमिक विद्यालय अमरौल देह की आंशिका सोनकर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पचास मीटर  व सौ मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पहलवानपुर के विपिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर कम्पोजिट विद्यालय बलिया कल्याणपुर के अजीत गोंड रहे। कार्यक्रम का संचालन जयहिंद सिंह और जगजीवन ने किया।इस दौरानविशिष्ट अतिथि  विपिन राय, एसआरजी रामबदन यादव,अरविंद सिंह,महेंद्र पुरी,केदार वर्मा,इन्द्रप्रताप यादव,श्रीकांत यादव,सूर्य कुमार राय,पंकज राय,अनिल श्रीवास्तव,आशुतोष मिश्र,योगेंद्र यादव,घनश्याम यादव,लालचंद,सुरेंद्र श्रीवास्तव,लालचंद यादव,प्रज्ञा त्रिपाठी ,वंदना रायआदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ