शादी से एक दिन पहले दूल्हा गायब,वधू पक्ष में लगाया दहेज मांगने का आरोप, दूल्हे के परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी



आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट।जनपद के थाना महराजगंज  क्षेत्र के अवसानपुर (सरदहा)गांव निवासी दुर्गेश प्रजापति पुत्र खेलावन प्रजापति की शादी 5 दिसंबर को नीतू प्रजापति पुत्री प्रहलाद ग्राम छितौनी खास थाना अतरौलिया के साथ महीनों पूर्व तय हुई थी । सोमवार को वधू पक्ष द्वारा बारात की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई तथा हल्दी की रस्म भी बड़े धूमधाम से मनाई गई । इसी बीच रात लगभग 10:30 बजे शादी की मध्यस्थ गांव की ही महिला पुष्पा प्रजापति द्वारा लड़की के भाई को सूचना मिली कि दूल्हा सुबह से ही गायब हो गया है । यह सुनते ही लड़की पक्ष की सारी खुशियां खत्म हो गयीं और मेहमानों के आगमन तथा सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता सताने लगी ।मंगलवार की सुबह बधू पक्ष के दर्जनों लोग महराजगंज थाने पर आ धमके और दूल्हे के परिजनों पर दहेज के लिए उसे भगाने व दहेज में चार लाख नकद सहित अंगूठी व चेन दिये जाने की बात कहते हुए थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई ।तो वहीं थाने पर पहुंचे दूल्हे के भाई ताड़केश्वर उर्फ गोवर्धन ने लड़की पक्ष के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि मेरा सुबह लगभग 8:00 बजे कपड़ा खरीदने के लिए पैदल सरदहा बाजार गया था तब से अभी तक वापस नहीं लौटा । काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला


।पुलिस ने दूल्हे के भाई की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गयी तथा लड़की पक्ष को चार दिन बाद आने की बात कह कर वापस भेज दिया । पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट लड़की पक्ष ने कहा कि जहां हमारी आर्थिक व सामाजिक क्षति हुई वहीं पुलिस नाजायज दबाव में हमारे खर्चों का हिसाब मांग रही थी ।इस संबंध में थाना प्रभारी के. के. गुप्ता ने बताया कि लड़के वालों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर सर्विलांस आदि माध्यमो से उसकी तलाश की जा रही है । लड़के के मिलते ही सारी हकीकत सामने आ जाएगी इसके पश्चात विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ