Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

गैंगेस्टर का वांछित गौ तश्कर अवैध गांजा संग धराया : गम्भीरपुर


आज़मगढ़ । सरफराज अहमद की रिपोर्ट|गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर मोड़ निकट अम्बेडकर मूर्ति मोहिउद्दीनपुर से गम्भीरपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज गांजा व बिना

नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया ।

 बताया जाता है कि शनिवार शाम को उपनिरीक्षक विजय नारायण पाण्डेय मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि फैजुल्लाहपुर मोड़ पर अम्बेडकर मूर्ति मोहिउद्दीन पुर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध गांजा व बिना नम्बर की मोटरसाइकिल संग खड़ा है व किसी का इंतज़ार कर रहा है । मोटरसाइकिल के नम्बर प्लेट पर नम्बर की जगह आगे पीछे पुलिस लिखा है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपनिरीक्षक विजय नारायण पांडेय बताए गए स्थान पहुँचे तो वहां एक व्यक्ति पुलिस लिखी मोटरसाइकिल के साथ खड़ा पाया गया । पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रिंकू यादव पुत्र रामचंद्र उर्फ रामचन्दर यादव ग्राम बेलवारपार थाना गम्भीरपुर बताया । मोटरसाइकिल के की डिग्गी की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 350 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त को पकड़ कर जब पुलिस थाने पर लाई तो जांच पड़ताल में पता चला कि रिंकू के ऊपर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना गम्भीरपुर आजमगढ़


, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 332/333 भादवि थाना लार देवरिया ,धारा 5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 429 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती

,धारा 3(1) यू.पी. गैगेस्टर एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 

, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु कूरता अधि0 थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ में पहले से ही विभिन्न थानों में दर्ज है ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में 

उपनिरीक्षक विजय नरायण पाण्डेय थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़

का0 अतुल कुमार शुक्ला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़


का0 विजय यादव थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ शामिल रहे । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से नाजायज गांजा के साथ साथ बिना नम्बर की मोटरसाइकिल , एक अदद मोबाइल व 170 रुपया नकद  भी बरामद हुआ । गम्भीरपुर पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में रिंकू को जेल भेज दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ