मथुरा. सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|एक महिला करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखी थी और पति का इंतजार कर रही थी, लेकिन मजदूर पति को छुट्टी नहीं मिलने पर घर नहीं पहुंच पाया. इससे नाराज होकर पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे. जब वे घर लौटकर आए तो विवाहिता का शव फंदे पर लटका देख उनके होश उड़ गए.
पूरा माममला मथुरा जिले के थाना मगोर्रा
क्षेत्र का. गांव नौधरा निवासी सुमन देवी (27) ने मंगलवार को करवा चौथ के लिए बाजार से शृंगार व पूजन सामग्री की खरीदारी की थी. परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी में फोन पर बात हुई थी. सुमन ने पति सुरेश को फोन कर घर आने के लिए कहा था. पति राजस्थान के अलवर में फल की आढ़त पर मजदूरी करता है. उसने छुट्टी न मिलने की बात कही. परिवार के लोगों ने बताया कि पत्नी के विश्वास था कि करवा चौथ पर पति जरूर घर आएगा. वो निर्जला व्रत रख कर पति के घर आने का इंतजार कर रही थी. दोपहर हो गई और पति फिर भी जब घर नहीं आया तो वो इस कदर आहत हुई कि अपनी जान दे दी
0 टिप्पणियाँ