Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

मुम्बई में छत से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

 


आजमगढ़। सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला निवासी युवक का मुम्बई में शव फांसी लटकता पाया गया। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। मुम्बई में एक कारखाने में वेल्डिंग का काम करता था। परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है।

थाना क्षेत्र खरसहन कला गांव निवासी निवासी अफरोज अहमद रोजी रोटी के लिए मुम्बई में एक फैक्ट्री में काम करता था। वह महाराष्ट्र प्रांत के वड़ाला अंटाफिल अपोजिट संगमनगर भारतीय कमला नगर मुम्बई 37 में अपनी पत्नी तथा


तीन बच्चों के साथ रहता था। तथा वहीं पर स्थित वैस पुत्र असलम निवासी प्रतापगढ़ के यहां उनके कारखाने में कई वर्षों से वेल्डिंग का काम करता था। बताया जा रहा है कि कारखाने के मालिक के यहाँ अफरोज अहमद का करीब तीन लाख रूपये बकाया था जिस पैसे की वह मालिक से कई बार मांग किया। उसने मालिक से यह बताया कि हमारी बहन की शादी 20 नवम्बर को पड़ी है पैसों की अति आवश्यकता है। आठ नवम्बर को अफरोज अहमद ने फिर मालिक से पैसे की मांग की फिर भी पैसे नहीं मिले। बुधवार को जिस कारखाने में अफरोज अहमद वेल्डिंग का कार्य करता था उसी मकान में तीसरे तल पर संदिग्ध परिस्थितियों में छत में फांसी के फंदे में लटकता हुआ उसका शव पाया गया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरूवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव लेकर जहाज से वाराणसी आये और एम्बुलेंस से देर रात शव खरसहन कला गांव पहंुचा। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ