दहेज में कार नहीं मिली तो बहू को पीट-पीटकर घर से निकाल दिया, कहे ऐसे शब्द कि सुनने वाले हो गए शर्मसार


उत्तर प्रदेश |सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|मैनपुरी में अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग पूरी न होने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल। दिया। मां के पास आने के बाद पीड़िता किशनी थाने पहुंची। यहां पोस्ट किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बोझा शमशेर गंज निवासी उर्मिला देवी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि बेटी अंजू की शादी करीब 4 साल पहले थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी रजनीश यादव से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति रजनीश, ससुर जयवीर, सास रत्नेश कुमारी ने बेटी को परेशान करना शुरू कर दिया।


अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए मारते-पीटते थे। कार की मांग पूरी करने में असमर्थता जताने पर दो नवंबर को सभी ने बेटी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पंचायत के दौरान बुजुर्ग नाना की भी पिटाई की गयी. ससुराल वालों ने बेटी को भी पीटा। मामले में किशनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ