पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रभाकर तथा डिस्कस थ्रो में अनिल कुमार व निधि पाल रहे प्रथम

 

-  राणा प्रताप पीजी कालेज में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन 


सुलतानपुर। सूर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट।राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों व आयोजन से जुड़े लोगों को स्मृति चिन्ह , सम्मान पत्र व मेडल आदि देकर पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह , प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी समेत उपस्थित अतिथियों ने सभी को सम्मानित करते हुवे उत्साह वर्धन किया । 

दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ प्राध्यापकों के बीच हुई रस्साकसी काफी आकर्षक रही। 

पंद्रह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता केवल बालक वर्ग के बीच हुई। जिसमें बीए प्रथम सेमेस्टर के प्रभाकर प्रथम प्रभात द्वितीय तथा बीए तृतीय सेमेस्टर के अंकित तृतीय स्थान पर रहे। 

 दो सौ मीटर




दौड़ बालक वर्ग में बीए तृतीय सेमेस्टर के अंकित चौरसिया प्रथम बीए प्रथम सेमेस्टर के अंश चौरसिया द्वितीय व अनिल कुमार तृतीय रहे। दो सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की वर्तिका सिंह प्रथम एम ए प्रथम सेमेस्टर की सुमित्रा यादव द्वितीय तथा बीए प्रथम सेमेस्टर की आंचल कोरी तृतीय स्थान पर रहीं। 

डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) बालक वर्ग में बीए प्रथम सेमेस्टर के अनिल कुमार प्रथम (26 मीटर ) ,अंश चौरसिया द्वितीय (23.5 मीटर ) व बीए पंचम सेमेस्टर के पंकज कुमार तृतीय (22.5 मीटर ) रहे। डिस्कस थ्रो (चक्का फेंक) बालिका वर्ग में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की निधि पाल प्रथम (10.64 मीटर ) , बीए प्रथम सेमेस्टर की आंचल कोरी द्वितीय (10.25 मीटर ) व बीएससी प्रथम सेमेस्टर की रोशनी यादव तृतीय (10.18 मीटर ) रहीं।

दो सौ मीटर रिले रेस में अंश , अंकित, पंकज व नारेंद्र की टीम प्रथम बलराम ,निखिल , नसीमुद्दीन व रंजीत की टीम द्वितीय तथा सचिन , अनिल कुमार ,दीपक व अंकेश की टीम तृतीय स्थान पर रही ।

 प्राध्यापक पुरुष (उम्र 45वर्ष तक ) गोला फेंक प्रतियोगिता में डॉ.बृजेश सिंह प्रथम , डॉ.ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय व डॉ.यशमंत सिंह तृतीय रहे। प्राध्यापक पुरुष (उम्र 45 वर्ष से ऊपर) गोलाफेंक प्रतियोगिता में प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रथम प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वितीय तथा डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। 

महिला प्राध्यापकों की गोला फेंक प्रतियोगिता में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रंजना पटेल प्रथम , डॉ.प्रीति प्रकाश द्वितीय व डॉ.अंजना सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 

कर्मचारी वर्ग गोलाफेंक प्रतियोगिता में विजय बहादुर सिंह प्रथम, धीरेंद्र मिश्र द्वितीय व आदित्य सिंह तृतीय रहे। 

प्राध्यापक रस्साकसी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व असिस्टेंट प्रोफेसर शिशिर कुमार श्रीवास्तव की टीम में कड़ा मुकाबला रहा । जिसमें प्रोफेसर शैलेन्द्र की टीम विजयी रही। महिला वर्ग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजना पटेल व बीएड विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह की टीम को कड़े मुकाबले के बाद संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 

विशेष सहयोग हेतु मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि , डॉ.अखिलेश सिंह, डॉ.विभा सिंह, डॉ.प्रीति प्रकाश, डॉ.नीतू सिंह, डॉ.वीना सिंह, डॉ.संतोष कुमार सिंह अंश व ज्योति श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

  निर्णायक मंडल में प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ.आलोक वर्मा, डॉ.बृजेश सिंह, डॉ.यशवंत सिंह,वीरेंद्र गुप्त , क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह व सर्वेश सिंह शामिल रहे। 

संचालन डॉ.अमित कुमार तिवारी व डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने तथा आभार ज्ञापन क्रीड़ा समन्वयक बृजेश कुमार सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ