उनकी पत्नी भंवरी देवी (65) पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी देवी (22) के रूप में की गई है.
हादसे के बारे में स्थानीय थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि डिकिया ग्राम पंचायत में एक मकान के दरवाजे में करंट आने से एक दूसरे को बचाने के फेर में दंपत्ति और उनके पुत्र और पुत्री की मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों में ओंकार मीणा (68), उनकी पत्नी भंवरी देवी (65) पुत्र देवीलाल (25) और पुत्री मांगी देवी (22) शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
गुरुवार को देर शाम
यह घटना जहां घटी वह धरियावद विधानसभा क्षेत्र के लसाड़िया थाना क्षेत्र में पड़ता है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शवों को स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचवाया गया है. मामले की सूचना पाने के बाद सलूम्बर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह और डीएसपी डूंगर सिंह चूंडावत भी लसाड़िया पहुंचे.
हादसे के बारे में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत लाइन में फॉल्ट के बाद मकान के दरवाजे में करंट आया था. परिवार का मुखिया ऊँकार मीणा सबसे पहले करंट की चपेट में आया. फिर उसे बचाने के लिए गई पत्नी, पुत्र और पुत्री भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर ही चारों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद ओंकार मीणा के परिवार में केवल पुत्रवधू और पोती बची है. जिसका रो-रोकर हाल बुरा है. हादसे की सूचना पर प्रधान प्रतिनिधि कन्हैयालाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया.
0 टिप्पणियाँ