दीदारगंज -आजमगढ़। पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|विकासखंड मार्टिनगंज के अंतर्गत साधन सहकारी समिति निकासीपुर पर 12 वर्षों बाद खाद उपलब्ध होने पर क्षेत्र में किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है आज सुबह से ही किसानों ने पहुंचकर के डीएपी खाद्य प्राप्त करना शुरू कर दिया पहले खेप में 300 बोरी डीएपी खाद वैसे क्षेत्र के किसानों के लिए पर्याप्त नहीं है लेकिन सरपंच अमित कुमार सिंह का कहना था कि दो दिनों बाद फिर 300 बोरी डीएपी किसानों के लिए उपलब्ध हो जाएगी साधन सहकारी समिति पर धान की खरीद शुरू करने के लिए भी  जिलाधिकारी से वार्ता चल रही है जल्द ही निकासीपुर में भी धान क्रय केंद्र स्थापित हो जाएगा जिससे किसानों को अपना ध्यान बेचने में आसानी होगी उन्हें ज्यादा दूर तक नहीं जाना नहीं पड़ेगा वहीं किसान वीरेंद्र यादव राजबहादुर यादव उमेश सिंह आनंद सिंह राजेंद्र

यादव प्रधान ज्ञानेंद्र यादव धर्मराज यादव बद्रीनाथ अतुल सिंह ने कहा कि 12 वर्षों से साधन सहकारी समिति निकासीपूर मृत अवस्था में चली गई थी लेकिन सरपंच अमित कुमार सिंह  के  प्रयास से हम लोगों को खाद की उपलब्ध हुई है और हम लोगों ने सरपंच से आग्रह किया है कि बीज की भी अगर उपलब्धता हो जाएगी तो किसानों की बुवाई के लिए सहायक होगी वहीं

प्राइवेट दुकानों से महंगी बीज खरीदने से पैसे की बचत होगी इस संबंध में साधन सहकारी समिति के सचिव उमाशंकर यादव ने कहा कि साधन सहकारी समिति चालू हो गई है  अब खाद बीज सब की उपलब्धता रहेगी किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।