Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

(NDRF) लखनऊ द्वारा स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन





 लखनऊ:आज दिनांक 26/10/2023 को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज इंद्रा नगर लखनऊ (उ.प्र) में हर समय आपदा में तत्पर रहने वाली 11 वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ. (NDRF) की लखनऊ स्थित टीम द्वारा एक स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया I 

                 इस कार्यक्रम के अवसर पर मनोज कुमार शर्मा उप-महा निरीक्षक के दिशा-निर्देश पर 11वीं वाहिनी एन.डी.आर.एफ NDRF) की क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ की टीम के अनिल कुमार पाल –उप कमांडेंट की निगरानी में  (NDRF) क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र लखनऊ स्थित टीम ने राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज इंद्रा नगर लखनऊ  (उ.प्र) में एक स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम किया ,इस कार्यक्रम के  अंतर्गत स्कूल सुरक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम जैसे भूकंप,अत्यधिक रक्तचाप ,ह्रदय गति पुनर्जीवित करना,तथा सर्पदंश से वचाव इत्यादि जानकारिया विभिन्न आयोजनों के माध्यम से दी गयी I जिससे आपदा के दौरान स्कूल के बच्चे समय रहते अपना वचाव कर सके I

                        इस मौके पर राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज इंद्रा नगर लखनऊ  (उ.प्र) के प्रधानाचार्या किरण सिंह के साथ अन्य 20 व 300 छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न करने के उपरान्त निरीक्षक अजय सिंह ने भविष्य में आपदा से निपटने हेतु NDRF की तरफ से प्रधानाचार्या महोदया को आपदा किट का भी वितरण किया   I



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ