Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) द्वारा उत्तर प्रदेश SDRF के प्रशिक्षुओ का आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन समारोह

लखनऊ:NDRF द्वारा चलाये गये 42  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत ,उत्तर प्रदेश  SDRF लखनऊ की 40 कार्मिकों  को आपदा से निपटने के लिये तैयार किया गया ,आज दिनांक 21/10/2023 को  उत्तर प्रदेश SDRF के प्रशिक्षुओ का आपदा प्रबंधन कोर्स का समापन हुआ वर्तमान में  उत्तर प्रदेश SDRF लखनऊ का संचालन कमांडेंट  डॉ. सतीश कुमार (IPS) द्वारा किया जा रहा है I





  मनोज कुमार शर्मा  उप-महानिरीक्षक 11वी वाहिनी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के अतुल करवाल  (IPS) महानिदेशक के दिशानिर्देश पर पुरे भारतवर्ष के सभी राज्यों के  SDRF को आपदा से निपटने के लिये तैयार किया जा रहा है, | इसी क्रम में  कोर्स अधिकारी अनिल कुमार पाल  के नेतृत्त्व में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित NDRF के गोताखोर, कुशल तैराक एवं हर आपदा से निपटने में सक्षम, सम्पूर्ण उपकरणों से सुसज्जित 12 सदस्यीय प्रशिक्षण टीम द्वारा SDRF कैंप भदरसा विजनौर लखनऊ UP में दिनांक 06/09/23 से 21/10/2023 प्रशिक्षण चलाया गया और इस दौरान प्रशिक्षुओ को विभिन्न प्रकार की आपदाओ से निपटने के लिए तैयार किया गया  I

 अनिल कुमार पाल उप कमांडेंट द्वारा बताया गया कि और उत्तर प्रदेश SDRF प्रशिक्षु को प्रशिक्षण के दौरान कम से कम समय में अधिक से अधिक वास्तविक आपदाओ के दृश्यों से अवगत कराकर और राहत एवं वचाव के तरीको का अभ्यास कराया गया | प्राकृतिक आपदा एवं कृतिम आपदाओ में प्राथमिक चिकित्सा उपचार,  केमिकल, वायोलोजिकल, रेडिओलोजिकल और न्यूक्लियर ध्वस्त ढाचा खोज एवं बचाव, बाढ़ बचाव, भूकंप, रेल दुर्घटना एवं Rope Rescue आदि का पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया ताकि  भविष्य उत्तर प्रदेश SDRF आपदाओ में जन मानस का अमूल्य जीवन बचा सके I

इस समापन समारोह में NDRF की पुरी प्रशिक्षण टीम एवं उत्तर प्रदेश  SDRF के 40 प्रशिक्षु उपस्थित रहे I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ