मां तारा देवी अस्पताल पर दो दिन पूर्व युवती की मौत के रहस्यों का खुलासा

 बिलरियागंज  आजमगढ|(कुसुमलता पाण्डेय की रिपोर्ट)स्थानीय थाना बिलरियागंज  महराजगंज मार्ग पर स्थित मां तारा देवी अस्पताल पर दो दिन पूर्व कमलेश प्रजापति कस्बा बिलरियागंज द्वारा अपनी पुत्री अनिशा 21वर्ष को पेट में दर्द होने पर दवा के लिए लाया गया था जिसमें डाक्टर के अनुपस्थित रहने पर कंम्पाउडर अत्यंत जगह दिखाने के लिए भेज दिया गया जिसमें उक्त युवती अपने माता-पिता के साथ अत्यंत हास्पिटल के लिए साम को बाईक पर बैठ कर चली गई। जो अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ  देखा जा सकता है वहीं परिजनों उक्त युवती को लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र


बिलरियागंज में रात्रि 9बजकर 30 मिनट पर पहुच गये और डाक्टर द्वारा इलाज  शुरू कर दिया गया लेकिन एक दो घंटे बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया  जिसमें युवती की रास्ते में मौत हो गई लेकिन लोगों

ने मां तारा देवी अस्पताल पर झूठा आरोप लगा कर अस्पताल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और मामले को तूल पकड़ा दिया जबकि





  अस्पताल के संचालक ने कोई इलाज नहीं किया था । जिसमें थानाध्यक्ष बसंत लाल यादव ने मां तारा देवी अस्पताल के डाक्टर से पुछ ताछ किया और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो मामला कुछ और निकला जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ