बिलरियागंज नगर पालिका मे घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार के मामले में जिलाधिकारी को पत्र देकर सभासद ने लगाया आरोप



 बिलरियागंज / आजमगढ़|कुसुमलता पाण्डेय की  रिपोर्ट|स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज मे  घोर अनियमितता व भ्रष्टाचार के संबंध में जिलाधिकारी को एक पत्र देकर सभासद प्रदीप कुमार, उर्मिला देवी, रामनयन यादव, सोमारी देवी,राजु सरोज, ने अवगत कराया कि सफाई व आफिस कर्मचारीयों की जो नियुक्ति जो दैनिक मजदूर में की गई है उसमें अपने सगे संबंधियों को रखा गया है व कुछ मजदूर घर पर बैठ कर या बाहर रहकर वेतन ले रहे हैं , लाईट,चुना , झाड़ू, दवा, आदि का टेन्डर अपने चहेतों को दे रहे हैं

नाली निर्माण व रोड पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था क्योंकि नगर पालिका परिषद का विस्तार जो हुआ, नगर पालिका परिषद में जो भी काम हो रहा है वह मानक कि विरुद्ध कार्य हो रहा है , स्वच्छ भारत मिशन योजना में जो भी गाड़ी रिक्शा,ठेला,की खरीदारी की गई है वह निम्न क्वालिटी की है है इसकी जांच कराये जाने की आवश्यकता है और नव निर्मित नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के सभी क्षेत्रों में नाली,रोड,व लाईट की समुचित व्यवस्था किया जाना आवश्यक है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ