Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

हड़वां गांव का मेला शांति और सौहार्द्र पूर्वक सम्पन्न


दीदारगंज-आजमगढ़ |पृथ्वीराज सिंह की रिपोर्ट|दीदारगंज  क्षेत्र के हड़वां गांव में शुक्रवार को विजयादशमी का मेला सम्पन्न हुआ जिसमें हड़वां,बिहटा,पुष्पनगर,पल्थी,समुंद्र पुर,बूंदा,गद्दोपुर आदि गांवों के लोगों ने मेले का आनंद लिया जिसमें बच्चों द्वारा जम्प झुले का आनंद लिया जा रहा था तो महिलाओं द्वारा बिसाता,लकड़ी के

सामान जैसे बेलन,चौका,दऊरी,स्टूल तथा सूप चलनी चूड़ी आदि की खरीदारी की जा रही थी चोटहिया जलेबी चीनी की जलेबी अमिरती गट्टा,खजला मूगफली अंडा     आदि की खरीदारी की जा रही थी 

बच्चों तथा महिलाओं के द्वारा चाट फुल्की बर्गर चाऊमीन आदि का आनंद लिया जा रहा था । बच्चों द्वारा गुब्बारों तथा खिलौनों की खरीद की जा रही थी । सुरक्षा के


लिए दीदारगंज थाना की पुलिस मौजूद थी । इस अवसर पर मेला समिति हड़वां के अध्यक्ष संजय सिंह ने मेले में आए हुए क्षेत्रीय  लोगों का आभार ब्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ