Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

श्रद्धा के अश्रु धाराओं के साथ बिदा हुई माँ भगवती


 लम्भुआ सुल्तानपुर|सूर्य प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट। श्रद्धा के अश्रु धाराओं के साथ बिदा हुई माँ  भगवती ।

 बिगत 22  बरसों  से ग्राम देवरी मे राजमणि  पाण्डेय एडोवोकेट  संस्थापक अध्यक्ष जय अम्बे माता बाल  मंडली  समिति द्वारा माता जी की मूर्ति की स्थापना  अनवरत की जाती  है ।अष्टम दिवस पर लम्भुआ नगर पंचायत अध्यक्ष अवनीश सिंह अंगद और लम्भुआ


थाना प्रभारी शिवाकांत तिवारी भी पहुंचकर माता की आराधना कर समिति का उत्साहवर्धन किये थे , दशमी के शुभावसर पर माता रानी का पूजन अर्चन कर उन्हे समिति व ग्रामीणों ने धोपाप घाट पर बिसर्जित  कर दिया । बिसर्जन के समय कमलेश पाण्डेय , नीलेश पाण्डेय , नगर पंचायत अध्यक्ष अंगद सिंह

, अलोक सिंह ,प्रधान पति मुकेश तिवारी , शोलू तिवारी , कतली धुरिया , अर्जुन यादव , कुलदीप यादव , रमेश सिंह , किश्लय  सिंह , उज्ज्वल दूबे , मुकेश दूबे सहित  तमाम महिला व पुरुष मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ