Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

क्यों उनका नाम लेते हो, ओम प्रकाश राजभर का नाम सुनते ही शिवपाल ने कह दी ऐसी बात


 लखनऊ। |सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|यूपी में एनडीए के सहयोगी और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता दिया है, जिस पर अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सुभासपा प्रमुख को हल्का आदमी बताया और कहा कि उनका खुद को कोई ठिकाना नहीं है. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को यूपी के हरदोई जनपद पहुंचे थे, जहां उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी खुलकर बात की. शिवपाल यादव से जब ओम प्रकाश राजभर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, ओम प्रकाश राजभर बहुत हल्के आदमी है... मैं कई बार कह चुका हूं... उनके बारे में बहुत बोल चुका हूं, वो कभी कुछ बोल देंगे.. फिर कुछ कहने लगेंगे।

पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि राजभर का कहना है कि यूपी सिर्फ चार मुस्लिम बहुल सीटों पर ही टक्कर है तो शिवपाल यादव ने बेहद बेपरवाह अंदाज में कहा, अरे उनका नाम ही क्यों ले रहे हो.. उनकी बात क्यों कर रहे हैं.. बहुत हल्के आदमी है.. उनका तो खुद का ही कोई ठिकाना नहीं है. दरअसल सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को बस्ती पहुंचे थे जहां उन्होंने सपा को बीजेपी की बी टीम बताया. राजभर ने कहा कि, अखिलेश यादव दिन भर भले ही मंच पर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भाषण देते हैं, लेकिन शाम होते ही योगी और मोदी को सलाम करने का काम करते हैं. अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की बी टीम के रूप में काम कर रही है. वहीं पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए अखिलेश यादव हटकर सहयोग कर रहे हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ