गौ हत्या में दूसरे को फँसाने वाले षड्यंत्रकारी खुद गिरफ्तार

 आजमगढ़|शिवलाल यादव की रिपोर्ट|निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के मस्जिदिया निवासी अबू शहमा पुत्र स्व0 इलियास अहमद ने तहरीर देकर सूचना दी कि उसे फंसाने की नियत से उसके विपक्षी मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर पुत्र स्व0 हफीजुल्लाह निवासी घूरीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी साहबे आलम पुत्र अबु खालिद व अबू खालिद पुत्र हकीमुद्दीन निवासी मस्जिदिया के साथ षड्यंत्र रचकर अपनी पत्नी की सहेली से एक झोले में गोमांश वादी की दुकान के सटर के पास रखवा दिए तथा झोला रखते ही उसकी सहेली वहाँ से चली गयी । जिसके संबंध में गोवध निवारण अधिनियम बनाम मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन  पुत्र  स्व0 हाफीजुल्लाह


निवासी धूरीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ , साहबे आलम पुत्र अबु खालिद  निवासी मस्जिदीया थाना निजामाबाद आजमगढ , अबू खालिद पुत्र स्व0 हकीमुद्दीन निवासी मस्जिदिया थाना निजामाबाद आजमगढ , शबनम खातुन पत्नी बबलू उर्फ मुहम्मद शेख निवासी हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी करने हेतु आदेश के क्रम में मुकदमा उपरोक्त के विवेचक उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय  हमराहियान  वांछित अभियुक्तगण की तलाश मे क्षेत्र  भृमण में थे कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दोपहर में फरहाबाद बाजार के पास से अभियुक्तगण मिस्टर उर्फ मैनुद्दीन  पुत्र  स्व0 हाफीजुल्लाह निवासी धूरीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ , साहबे आलम पुत्र अबु खालिद  निवासी मस्जिदीया थाना


निजामाबाद आजमगढ , अबू खालिद पुत्र स्व0 हकीमुद्दीन निवासी मस्जिदिया थाना निजामाबाद आजमगढ , शबनम खातुन पत्नी बबलू उर्फ मुहम्मद शेख निवासी हुसेनाबाद थाना निजामाबाद आजमगढ को उनके कृत्यों का बोध कराते हुये गिरफ्तार किया गया तथा उपरोक्त  गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण  के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ