Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

बिजेथुआ महावीर रोड पर विन्ध्वासिनी दुर्गा पूजा समिति के जागरण कार्यक्रम


सुल्तानपुर |सूर्यप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट|रविवार की देर शाम को बिजेथुआ महावीर रोड पर विन्ध्वासिनी दुर्गा पूजा समिति के जागरण कार्यक्रम में युवा भोजपुरी गायक दूरदर्शन कलाकार राहुल पांडेय रमन के भक्ति गीतों ने भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। जागरण कार्यक्रम के साथ भक्तों ने भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया।

भक्तों की मांग पर चला घूमि आईं धा


म बिजेथुआ नगरी व नन्हें नन्हें पांव दौड़ल आई गईं हो, मन मोर बसे मैया तोहरी चरनिया।सबही के असरा तोहार पार मोरी क‌इदा नवरिया पर मां के भक्तों ने तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया।

 राहुल पांडेय रमन ने कैसे करी माई के विदाई हो,अंखियां से लोर बरसे व विदाई क‌इसे करी, जुदाई क‌इसे सही।।गाया तो पंडाल में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।

पूजा समिति अध्यक्ष विनय अग्रहरि,भोलानाथ दूबे,अतुल अग्रहरि, सन्तोष अग्रहरि, सन्दीप अग्रहरि आदि ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ