आजमगढ़|सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के पास गुरुवार की भोर में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता देख कर बाइक से घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद
अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। बुधवार को अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर निवासी मु. उमर (18) व अयन (20) बाइक से कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए गए थे। दोनों गुरुवार की भोर में बाइक से घर लौट रहे थे। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर के पास पहुंचे। इस दौरान बाइक सवार ताहा (19) निवासी रानीमऊ थाना खेतासराय जनपद जौनपुर हाल मुकाम दाउदपुर थाना निजामबाद आ गया। दोनों की बाइक अमने-सामने टकरा गईं। दुर्घटना के बाद पास के ढाबा पर काम करने वाले लोग भागकर मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को फूलपुर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ