अतरौलिया(मुहम्मद शमीम की रिपोर्ट)। गोविंदपुर निवासी दुकानदार हुआ ठगी का शिकार। बता दे कि क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी राम ललित मौर्य जो की अतरौलिया पटेल चौक स्थित श्री जगत खादी ग्रामोद्योग की एक संस्था चलाते हैं, 15 फरवरी 2023 को सायं 6:53 पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा दुकान से ₹8000 की खादी कपड़े की खरीदारी की गई और


एक फेक मैसेज बनाकर दुकानदार के मोबाइल नंबर पर भेज दिए और बताया गया कि ₹8000 आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है। दुकानदार के खाते में पैसा ना पहुंचने पर अगले दिन बैंक पर संपर्क किया गया। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि यह फेक मैसेज है आपके साथ ठगी की गई है, तत्पश्चात दुकानदार ने 17 फरवरी को स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी और जिस मोबाइल नंबर से मैसेज किया गया था उस नंबर पर दुकानदार द्वारा बार- बार फोन किया जाता था लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ बताता था। रविवार शाम को उक्त नंबर पर फोन उठा और बात भी हुई जिसने अपना नाम अब्दुल कादिर निवासी ख़िरीडीहा थाना अतरौलिया बताया और पैसे के बारे में हीला हवाली करने लगा, जिससे परेशान दुकानदार ने सोमवार सुबह पुनः अतरौलिया थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी सविंद्र राय ने बताया कि इस मामले की  जांच की जा रही है दोषी के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।