युवक का शव तीसरे दिन भी बरामद नही हो सका तलाश में लखनऊ से आये गोताखोरों की टीम लगी

 अम्बेडकर नगर सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट|जनपद थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सांती निवासी युवक का शव तीसरे दिन भी बरामद नही हो सका तलाश में लखनऊ से आये गोताखोरों की टीम लगी हुई है। आपको बता दें कि पिता की दवा लेकर ननिहाल जाने के लिए निकला युवक सरयूनदी के कम्हरिया घाट पुल से बीते बुधवार शाम को  छलांग लगा दी थी घर से


दोपहर में अपने ननिहाल जाने के लिए निकला था। पुलिस ने देर शाम तक नाव के सहारे तलाश की।मगर कामयाब नहीं हो सके गुरुवार को भी युवक का


पता नहीं चल सका ।थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम सभा  सांती निवासी अंगद निषाद उम्र लगभग 17 वर्ष बीते बुधवार दोपहरघर से अपने पिता की दवा लेकर ननिहाल जाने के लिए निकला था। बुधवार शाम कम्हरिया घाट पुलपर पहुंचने के बाद उसने नदी में छलांग


लगा दी जिस जगह से युवक ने नदी में कूद कर जान गवाई वहां उसके कपड़े व जूते के साथ

ही मोबाइल भी पड़ा पाया गया। घटना कीजानकारी परिजनों को अंगद के मोबाइल परफोन करने के बाद हो सकी तब परिजन के

साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।काफी देर तक नदी में उसकी तलाश की गई

लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

बताया जाता है पिता बीमार चल रहे हैं। उसका ननिहाल गोरखपुर

जिले के कटया थाना बेलघाट में है।ननिहाल में 13 दिसंबर को शादी थीमाता-पिता वहीं गए थे। युवक भी दवा लेकरवहीं जाने के लिए निकला था। युवक गांधी

स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुल्तानपुर में कक्षा

11 का  पढता था। राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी  रमाकांतने बताया कि लखनऊ से एस डी आर एफ की टीम के प्रभारी अम्बर के साथ पुलिस कर्मी राजस्व निरीक्षक, लेखपाल अरून कुमार, विवेक कुमार टीम के साथ घंटो तक काफी खोजबीन नदी में की लेकिन

युवक का शव बरामद नही हुआ। मौके पर थाना प्रभारी रमाकांत प्रजापति मयफोर्स राजस्व टीम व ग्राम प्रधान रामू निषाद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ