Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

पिकअप ब्रेजा सेलरो कार आमने सामने आपस में टकरा गई हैं ।जिसके कारण 9 लोग घायल

 अतरौलिया आज़मगढ़।(रज्जाक अंसारी की रिपोर्ट) अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबिरुद्दीनपुर के पास एनएच 233 मार्ग पर पिकअप ब्रेजा सेलरो कार आमने सामने आपस में टकरा गई हैं ।जिसके कारण 9 लोग घायल हो गए हैं ।एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है ।पिकअप व ब्रेजा मऊ के रहने वाले हैं ।तो वही अल्टो बुढ़नपुर एक अधिवक्ता की बताई जा रही है। मौके पर स्थानिय पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है  घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।




बूढ़नपुर  तहसील क्षेत्र के थाना अतरौलिया के कबिरुद्दीनपुर के पास एनएच 233 मार्ग पर पिकअप, ब्रेजा, अल्टो  आमने सामने आपस में टकरा गई। जिसमें बैठे 9 लोग घायल हो गए ।घायलों को 100 सैया स्थित राजा जय लाल सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।जिसमें एक महिला की हालत


गंभीर है ।उसको जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पिकअप गोविंद साहब मेला से आ रही थी। एक ही परिवार के 6 लोग बैठे हुए थे। कि सामने से एक ब्रेजा आ गई। पिकअप के पीछे सेलरो कार आ रही थी तीनों आपस में टकरा गई ।एक तरफ एनएच233 का काम चल रहा है।इसलिए रूट  डायवर्जन के कारण एक ही तरफ से  वाहन आ जा रहे है।जानकारी के अनुसार ब्रेजा में बैठे सवार, संदीप डिंपल पति पत्नी जो मऊ कटिहारी के रहने वाले हैं

।किसी काम से अयोध्या जा रहे थे। वही पिकअप सवार भी 6 लोग अज्ञात मऊ के निवासी थे। जो मेला देखकर आपस में आ रहे थे। 6 लोग पिकअप सवार घायल हो गए ।तो वहीं ब्रेजा में बैठे 2 लोग घायल हो गये। सेलरो कार सवार एडवोकेट कपिल देव त्यागी निवासी रायपुर खुरासों को भी  चोट आई है। मौके पर सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है। वही पिकअप, सेलरो कार, ब्रेजा,क्षतिग्रस्त हो गई है। क्षतिग्रस्त वाहनों को अतरौलिया पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ