अतरौलिया आजमगढ़(रज्जाक अंसारी की रिपोर्ट) ।अतरौलिया स्थित ब्ल्यू बेल्स पब्लिक स्कूल पर बाल दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्टाल लगाया। साथ ही बच्चों के खेलकूद के लिए विभिन्न यंत्रों द्वारा खेलकूद भी कराया गया। बाल दिवस मेला एवं स्टॉल का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह व भाजपा नेता चन्द्रजीत तिवारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर
किया। बच्चों ने ग्रुप डांस सहित विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल पर अभिभावकों की काफी भीड़ रही एवं बच्चों द्वारा बनाए व्यंजनों का लुत्फ उठाया। तथा बच्चों द्वारा बनाए गए ब्जयंनों का तारीख भी किया। विद्यालय के प्रबंधक जीतेंद्र कुमार सिंह ने सभी को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हम हमेशा प्रयास करते हैं कि अपने विद्यालय में शहरों जैसा व्यवस्था दें। और बच्चों को उच्च शिक्षा देने का प्रयास करते हैं। साथ ही हमारे बच्चे अन्य विद्यालयों से बेहतर हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय के बच्चे, अध्यापक/ अध्यापिकाओं द्वारा आगंतुकों का भव्य स्वागत किया गया। बच्चे अपने-अपने स्टाल पर लोगों को अपने ब्यंजनों का स्वाद लेने के लिए बुलाते दिखे। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह रहा। अभिभावकों ने बच्चों तथा विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावकों के साथ अध्यापक/अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ