जौनपुर में समाजसेवी का जारी है विरोध प्रदर्शन

जौनपुर (धर्मेन्द्र कुमार सैनी की रिपोर्ट):मड़ियाहूं आज समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ रेल यात्रियों ने 8:50 पर जौनपुर से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के मड़ियाहूं पहुंचने पर अपना क्रोध जाहिर किया और कहा कि 100वर्षो तक 6:30बजे  मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पहुचती थी  आंदोलन कारियों ने 15 नवंबर को सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन करेंगे आंन्दोलन कारियों ने कहा कि हमारी मांग जायज है हम चाहते हैं कि सुहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर किया जाए क्योंकि मड़ियाहू रेलवे




स्टेशन पर एक बोगी रेलयात्री टिकट लेकर दिल्ली जाने को प्रतिदिन तैयार है और प्रयागराज संगम से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर की समय सारणी में बदलाव चाहते हैं यात्रियों का कहना है कि करोना संकट बाद जौनपुर पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:00 बजे से चलाई गई हम रेलयात्री चाहते हैं कि 100 वर्ष पहले जो समय निर्धारित था 5:20 बजे जौनपुर से चलाई जाए और दोनों पैसेंजर ट्रेनों का क्रसिगं जंघई जंक्शन पर हो और 9:30 बजे तक प्रयागराज पहुंचे और

 तीसरी मांग है कि प्रयागराज से जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी में बदलाव चाहते हैं उनका कहना है कि प्रयागराज से 17:40 बजे  पर

प्रयागराज जौनपुर पैसेंजर ट्रेन को प्रयागराज से चलाए यह ट्रेन मड़ियाहूं 11:00 बजे रात के बाद 2:00 बजे रात तक पहुंचती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रेल यात्रियों को जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है  

रेल यात्रियों की चौथी मांग है कि मडियाहू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को तत्काल बनाया जाए और मड़ियाहू रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण तत्काल कराया जाए  ।  समय सारणी का परिवर्तन चाहते हैं यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो वर्ष भर आंन्दोलन होता रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ