रेल मंत्री का बनारस दौरा आज- बनारस रेल का विकास रायबरेली का रेल कोच का विकास जबकि जौनपुर में रेल मंत्री के लग रहे विरोधी नारे

जौनपुर (धर्मेन्द:  कुमार सैनी की रिपोर्ट)  : रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का बनारस रेलवे स्टेशन पर विकास के लिए दौड़ा काशी स्टेशन के विकास के लिए दौड़ा आज हुआ है इसके बाद रायबरेली कोच में विकास के लिए दौड़ा जबकि जौनपुर विकास के दृश्य पिछड़ा हुआ है जौनपुर के सभी रेलखंड पर सभी हाल्ट स्टेशननो पर लगातार आंदोलन पर आंदोलन कर रहा है फिर भी जौनपुर की मांगे नहीं





मानी जा रही हैं जौनपुर को जो दिया भी जा रहा है वह ऊट के मुंह में जीरा  है जौनपुर को रेलवे से बहुत बड़े विकास की आशा है लेकिन कोई भी रेल मंत्री हो प्रधानमंत्री हो जौनपुर पर विकास ही नहीं दे रहे हैं ध्यान ही नहीं दे रहे हैं हैं और हमारे सांसद विधायक महोदय सब हल्के पड़ रहे हैं इसलिए रेल यात्रियों को सड़क पर रेल ट्रैक पर उतरना पड़ रहा है और रेल रोको आंदोलन की घोषणा करना पड़ रहा है जौनपुर में रेल मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं जौनपुर के  सभी रेल खण्ड के रेलयात्री चाहते हैं कि जौनपुर स्टेशन का विकास किया जाए मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,22434 का ठहराव किया जाए  जंघई जफराबाद जंक्शन तक की सभी प्लेटफार्म स्टेशनों को बनाए जाएं दोहरीकरण किया जाए जौनपुर में ओवरब्रिज की संख्या बढ़ाई जाए हाल्ट स्टेशन के प्लेटफार्म बनवाया जाए अति आवश्यक आवश्यकताओं को देखते हुए जौनपुर में रेल प्रशासन, रेल मंत्रालय के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं । यहां तक कि यदि जौनपुर वालों की मांगे नहीं मानी जाती है तो 15 नवंबर को मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर जंघई से जफराबाद रेल खंड पर रेल रोको आंदोलन की घोषणा रेलयात्री कर चुके हैं और आज उपजिलाधिकारी मछली शहर को समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने 15 नवम्बर को जंघई जफराबाद रेल खण्ड पर  रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस 22433,22434 का ठहराव मड़ियाहूं में किया जाए जौनपुर प्रयागराज संगम को जौनपुर से सुबह 5:20 बजे चलाई जाए और प्रयागराज संगम से जौनपुर शाम को 17:40 बजे प्रयागराज संगम से चलाइ जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ