Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

एसडीएम सगड़ी के आदेशों की अवहेलना कर रहे मत्स्य विभाग के सीईओ

आजमगढ़(जितेन्द्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट) : मामला सगड़ी ब्लॉक के ढेलुआ बसंतपुर गांव का है बसन्तपुर गांव के रहने वाले फौजदार साहनी ने गम्भीर आरोप लगाते हुवे कहा कि उनके गांव में तलाब संख्या 2676 का मछली पालन के लिए नीलामी का कार्य होना बाकी है जिसमें वह भी शामिल होना चाहते हैं लेकिन मत्स्य विभाग के सीईओ किसी प्रभाव में आकर गांव के ही एक विशेष व्यक्ति को शामिल  कर लिए है। फौजदार शाहनी का आरोप है कि उनका सारा कागज तैयार होने के बावजूद भी आज महीनों से मत्स्य विभाग के ऑफिस का चक्कर काटते काटते थक चुके हैं। लेकिन कोई भी








सुनवाई नही हो रही है। सीओ द्वारा गुमराह करके कोई ना कोई बहाना बनाकर टाल दिया जा रहा है। लेकिन ना तो वहां कोई बाबू और ना ही कोई उच्च अधिकारी उनके एप्लीकेशन को लेना चाहा वह जब-जब मत्स्य विभाग के लोगों को अपना सारा कागज़ देकर




नीलामी में भाग लेने की बात करते हैं तो वह लोग डांट कर उन्हें भगा देते हैं मत्स्य विभाग के चक्कर काटते काटते पीड़ित फौजदार सहानी एसडीएम सगड़ी से मुलाकात कर अपनी बात कही इसके बाद वह तुरंत मत्स्य विभाग के अधिकारियों को आदेशित किये हैं लेकिन उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश के बावजूद भी उपजिलाधिकारी से मत्स्य विभाग के सीओ ने बहाना करते हुए कह दिया कि वह अपना कागज ही हमें नहीं दे रहे जबकि मामला यह है कि वह मत्स्य विभाग के सीओ सेवक कई बार मिलना चाहे लेकिन वह टालमटोल की बात कर उन्हें हटा देते हैं। फौजदार साहनी का कहना है कि वह गांव के ही एक विशेष व्यक्ति के प्रभाव में आकर केवल उनका ही एप्लीकेशन स्वीकृत किया है जिससे वह नीलामी में भाग लेकर पोखरे में मछली पालन का कार्य कर सकें ऐसे में हैरान कर देने वाली बात  यह है कि मत्स्य विभाग के सीओ सगड़ी एस डी एम के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ