रजाई गद्दा के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

अतरौलियाआज़मगढ़(रज्जाक अंसारी की रिपोर्ट)। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया के परमेश्वरपुर स्थित सिनेमा हॉल के बगल में अवधेश यादव उर्फ छोटू यादव पुत्र श्यामू यादव के रजाई गद्दा के गोदाम में सुबह लगभग सात बजे भीषण आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। छोटू यादव मूलरुप से सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर के बनकट बुजुर्ग के रहने वाले हैं ।वर्षों पूर्व रोजीरोटी के लिए अतरौलिया आकर नगर पंचायत के बिरुआपुर में मकान बनवा कर रहने लगे। और परमेश्वर पुर में गोदाम बनवा कर अपना रुई गद्दा वगैरह का कारोबार चालू किए।  स्थानीय लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। अवधेश यादव ने बताया कि उसके रजाई गद्दा के गोदाम में सुबह आग लग गई जिसमें सिलाई मशीन ,मोटर सहित लगभग 20 से 25 लाख का सामान जलकर राख हो गया।  गोदाम में उनका कारीगर अमरोहा जिला निवासी अनित अपने परिवार पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। अनित ने बताया कि उसका मोबाइल , घड़ी, कपड़ा  सहित उसका गृहस्थी का लगभग एक लाख का सामान भी जल कर नष्ट हो गया। किसी तरह से स्थानीय लोगों की सहायता से उसके




परिवार को बाहर निकाला गया। जिससे उसकी पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गयी।  तुरन्त फोन करने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग 2 घंटे देर से पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड की गाडी़ देर से पहुंचने से लोगों में आक्रोश था। काफी विरोध के बाद फायर ब्रिगेड वाले अपना काम शुरू किये। स्थानीय पूर्व ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव ने बताया कि बिजली की शॉर्ट सर्किट से सुबह लगभग सात बजे आग लग गई। जिसकी सूचना उन्होंने विद्युत विभाग को दिया। लेकिन विद्युत कर्मियों की लापरवाही की वजह से विद्युत नहीं कटी। पूरे गोदाम में लगभग 20 से 25 लाख का सामान रखा था जो जलकर राख हो गया। अगलगी की इस घटना में एक बच्चा थोड़ा सा जल गया। शेष सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। राहत और बचाव कार्य में पुलिस पूरी तत्परता के साथ लगी रही। इस





संबंध में फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई थी लेकिन सूचना के लगभग 2 घंटे बाद जब आग पूरी तरह से बुझ चुकी थी तब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और अपना कोरम पूरा किया। इससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताते चलें कि फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक हुई। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि ब्लॉक या फिर थाने पर फायर ब्रिगेड की एक टीम रखा जाए। जिससे स्थानीय लोगों को आग लगने पर सहूलियत मिले। फायर स्टेशन दूर होने के चलते फायर ब्रिगेड की टीम को आने में काफी देरी होती है।इस प्रकार कई बार आग लगी थी जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पडा़। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से ब्लाक स्तर पर फायर ब्रिगेड कार्यालय खोलने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ