Hot Posts

6/recent/ticker-posts

Breaking News

13/recent/ticker-posts

मेंहनगर प्रधान की प्रताड़ना से ऊबकर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार

आजमगढ़(जितेन्द्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट) : जनपद ब्लॉक मेंहनगर के गोपालपुर गांव का एक मामला सामने आया है जहाँ प्रधान की मनमानी रवैये से ऊबकर पीड़ित प्रार्थी हरिश्चन्द्र चौहान ने आजमगढ़ जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है। प्रार्थी हरिश्चन्द्र चौहान ने प्रधान पर आरोप लगाते हुवे कहा कि हमारी बाप् दादे से पुस्तैनी आवादी की जमीन में हम रह रहे हैं व हमारी चहदीवारी को प्रधान कभी भी छति पहुँचासकते है। जब कि उस जमीन का मुकदमा भी न्यायालय में बिचारा धिन है फिर भी


प्रधान द्वारा बार बार धमकी दी जा रही है कि तुम्हारी बाउंड्री को गिरा दिया जाएगा जिसकी डर से भयभीत होकर पीड़ित ने प्रधान के विरुद्ध जिलाधिकारी को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगाई है देखना यह है कि प्रार्थी को कहा तक न्याय मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ