ठेकमा में 36 वीं ब्लॉक स्तरीय बेसिक बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, मनमोहक प्रस्तुति

खेलकूद से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकाश--मनोज कुमार मिश्र एडी  बेसिक आजमगढ़  

ठेकमा/मार्टिनगंज - आजमगढ़(विजय कुमार यादव की रिपोर्ट):शिक्षा क्षेत्र ठेकमा में 36 वीं ब्लॉक स्तरीय बेसिक बॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। 

खंड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार तिवारी जी के कुशल निर्देशन में खेल अनुदेशकों एवं शिक्षकों के द्वारा यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार मिश्र एडी बेसिक आजमगढ मंडल , विशिष्ट अतिथि अखिलेश कुमार मिश्र खण्ड विकास अधिकारी व सुरेश राम प्रधानाचार्य जनता इंटर कॉलेज बिजौली  व अध्यक्षता श्याम नारायन सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मां अम्बे इण्टर कालेज पसिका ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण


करके किया गया।ठेकमा ब्लॉक के सभी 16 न्याय पंचायतों के बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आये हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। बच्चों ने 50 मीटर ,100 मीटर ,200 मीटर,400 मीटर, की



दौड़ ,खो - खो ,कबड्डी,योगासन,पी टी ,गोला क्षेपण, लम्बी कूद, लोकगीत,समूह गान जैसी प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया।मुख्यअतिथि ने कहा कि जिले की सबसे शानदार रैली का आयोजन ठेकमा ब्लॉक में हुआ है।उन्होंने इस शानदार आयोजन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी एवं अनुदेशकों,शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।पढ़ाई के साथ खेलकूद भी आवश्यक है।इससे बच्चों का सर्वांगीण विकाश होता है ।ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है

।विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर जितेंद्र कुमार राय,योगेंद्र प्रसाद,आशुतोष सिंह, प्रेम नरायन सिंह, सदाशिव तिवारी,वेद प्रकाश सिंह,अरविन्द कुमार यादव,पंकज कन्नौजिया,रामफल यादव, अलका राय,,अर्चना राय,पवन कुमार राय ,मनीष कुमार गुप्ता,प्रवीण कुमार ,रामानंद प्रजापति,ओम प्रकाश

यादव,सहित समस्त अनुदेशक,शिक्षक,शिक्षामित्र,एवं बच्चे उपस्थित रहे । 

  मंच का संचालन संयुक्त रूप से हरि प्रकाश व अनुपमा राय ने किया।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ