बारावफात में आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के खिलाफ होगी जिला बदर की कार्रवाई

आजमगढ़।(सर्वेश पाण्डेय की रिपोर्ट) शहर के पुरानी कोतवाली के पास बारावफात के जुलूस में कुछ अराजक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक नारे लगा जा रहे थे तभी किसी ने इस घटना वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसको संज्ञान लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक बातें


कहीं जा रही हैं इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रहे है। मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें सांप्रदायिक गुंडे के रूप में चिन्हित करते हुए जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, बारावफात के मुबारक मौके पर एक बार फिर से सौहार्द बिगाड़ने की कुछ सिरफिरों के द्वारा कोशिश की गई। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी कोतवाली इलाके का है। बारावफात का पारंपरिक जुलूस हर वर्ष की तरह अपने तय रास्ते से तकिया होते हुए पुरानी कोतवाली पहुंच रहा था। चूंकि तकिया और पुरानी कोतवाली संवेदनशील इलाके हैं और जहां तकिया में अल्पसंख्यक वर्ग की संख्या ज्यादा है तो वहीं पुरानी कोतवाली में बहुसंख्यक वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है। जैसे ही जुलूस पुरानी कोतवाली क्षेत्र पहुंचा तभी जुलूस में शामिल कुछ युवक गुस्ताख ए रसूल की एक सजा सर तन से जुदा के नारे लगाने लगे।

इसी दौरान किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह वीडियो हिंदू संगठनों के साथ ही प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों के पास भी पहुंच गया। मामले में बजरंग दल गोरक्ष प्रांत एवं विश्व हिंदू परिषद आजमगढ़ के पदाधिकारी गौरव सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुरानी कोतवाली पर जिस प्रकार से इस कृत्य को अंजाम दिया गया है अत्यंत निंदनीय है और इस पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ